महेश बालाहेङी
मालवीय नगर जयपुर से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रही प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा का जन्म दिवस आज लब्ध, प्रतिष्ठित, अपनापन, प्यार – प्रेम, अटूट स्नेह व विश्वास से प्रतिबद्ध व कटिबद्ध कार्यकर्ताओं द्वारा दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं के साथ मनाया गया। सोशल मीडिया एक दिन पूर्व से डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा जी आपके जन्मदिन के गुणगान गा रहा है जो आज जन्मदिवस पर तो ऐसा लगा है मानो आज की सोशल मीडिया की साइट्स सिर्फ कांग्रेस की गगनचुंबी नेत्री डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा के लिए उनके आस्थावान कार्यकर्ताओं ने अग्रिम बुक कराई हुई है।
डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा का श्री गणेशजी महाराज, हनुमानजी एवं जयपुर के आराध्यदेव श्री गोविन्ददेव जी से शुरू होकर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के खास आशीर्वाद स्वरूप हाथ उनके सिर पर से होते हुए गुलदस्ता देकर उन्हें इस जन्मदिन पर बहुत खुशी के साथ बहुत कुछ दे गया।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित दशहरा मैदान में रोटरी क्लब सदस्यों व उनके प्रति आस्थावान युवाओं की टीम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशालतम रक्तदान शिविर, किसान सम्मेलन, थड़ी – ठेला व्यवसायी प्रदेश यूनियन द्वारा देशभर की सुप्रसिद्ध हिन्दी गीत-भजन गायिका वाजपेयी की मधुर वाणी में भक्ति संध्या जैसे दर्जनों कार्यक्रमों में अपनी सादगीपूर्ण भागीदारी में जोशीले महिला – पुरुष कार्यकर्ताओं ने जन्म दिन मनाया।
अपनी योग्यता, अपनी शिद्दत, अपनी अलग शख्सियत, अपने मधुर व्यवहार, सादगीपूर्ण अपनापन, उनका बेबाक बोलने का सधा हुआ अंदाज़, उनके हंसने – हंसाने की कला, उनको अपने कार्यकर्ता की पहचान ही उनका मान – सम्मान मालवीय नगर या जयपुर में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान प्रदेश में प्रतिदिन बढ़ा रही है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा का आज जन्म दिन खुशी मुबारक मौके के जगह – जगह जो जलसे हुए वह उन्हें औरों से अलहदा बनाता है। आज पूरे प्रदेश भर में जगह जगह उनका जन्म दिन उत्साह के साथ मनाया जाना एक खुशी की बात है उससे कई गुना खुशी की बात उनके लिए यह भी रही कि अलसुबह कहें या यूँ समझे सोमवार 16 दिसम्बर की मध्यरात्रि से ही प्रदेश के कई जिलों से भी उनके कार्यकर्ता, इष्टमित्र, स्नेहीजन उनके घर पहुंचे और बधाई व शुभकामनाएं प्रकट की। लड्डू, दूध लड्डू, बेसन लड्डू, बर्फी, काजू कतली, बादाम – अंजीर बर्फी, बंगाली मिठाइयों के साथ माला, साफा, शॉल, गुलदस्ते, फोटोज, स्मृतिचिन्ह के साथ बधाई व शुभकामनाएं देने वाले शुभेच्छुओं का दिनभर तांता लगा रहा। अपने नेता को क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या महिला और क्या पुरुष हमने अपनी आंखों से नानाप्रकार से अपने भाव प्रकट कर, दिल से मिलकर, गले लगकर, पैर छूकर बधाई देते देखा जो उनका कद आसमान या बुलंदी छूता नजर आया।
आज अपनी जिन्दगी के सफर में पहली बार अपनी उम्र से कई गुना अधिक केक काटे और खिलाये। उनका हँसकर यह कहना कि इतना मीठा खाया है आज कि मैं बहुत मीठी हो गई हूं, सुनकर जो ठहाके लगे वह उनको नेतृत्व को चाहने वालों की भावना ही तो थी।
डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा का जन्म दिन उनको बहुत जल्दी एक बड़ा तोहफा जरूर शुभमय देगा। उनके ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कन यही तो बोल रही थी।